छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कैबिनेट की बैठक आज, स्कूल खुलेंगे या नहीं!…आज होगा फैसला…

रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी में आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। आज स्कूल खोलने पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। लेकिन सरकार ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होता स्कूल नहीं खोले जाएंगे। (Chhattisgarh) एक बार नहीं कई बार शिक्षा मंत्री ने हालात सामान्य होने पर स्कूल खोलने की बात कही है। जिसको लेकर बैठक में चर्चा होगी।

Accident: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई इनोवा, दर्दनाक हादसे में 4 लोगों ने गंवाई जान

(Chhattisgarh) इधर कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मरीजों के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस तरह से बाकी राज्यों की सरकारों ने सख्ती दिखाई है। उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी बढ़ते मामलो के बीच सरकार कुछ सख्त निर्णय ले सकती है। कोरोना के मद्देनजर कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा होगी। अगर हालात बेहतर नहीं हुए तो माना जा रहा है कि बैठक में कुछ कड़े फैसले भी लिये जा सकते हैं।

Strike: कोयला खदानों में काम रहा ठप, 11 सूत्रीय मांग पर अड़े श्रमिक, जल्द वापस ले फैसला, नहीं तो..

मास्क की बाध्यता को लेकर सख्त निर्देश के बावजूद कई जगहों पर मास्क का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। उसी तरह से त्योहार की आड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गाइडलाइन भी फॉलो नहीं हो रहे हैं। टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की उपलब्धता जैसे मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button