नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को 7 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है। उसे रविवार को नई दिल्ली में प्रमुख जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि केंद्रीय खुफिया ब्यूरो (सीबीआई) को सीसीटीवी की निगरानी में रामकृष्ण से पूछताछ करनी चाहिए। अदालत ने उनके वकीलों को हर शाम उनसे मिलने की अनुमति देते हुए सीबीआई को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि हर 24 घंटे में चित्रा रामकृष्ण का मेडिकल परीक्षण किया जाए।