पूर्व विधायक के भाई की हत्या का खुलासा: जेल से रची गई थी साजिश, 1 लाख की सुपारी देकर दिया गया मर्डर; 3 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई और ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिंह सिदार की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
जयपाल की हत्या एक जेल में बंद कैदी शिव साहू द्वारा रची गई साजिश के तहत की गई, जिसे अपनी पत्नी से जयपाल के अवैध संबंधों का शक था। हत्या की सुपारी 1 लाख रुपये में दी गई थी, जिसमें से 10 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे।
जयपाल सिदार 7 जुलाई को बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद लापता हो गए थे। 8 जुलाई को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में जब कोई सुराग नहीं मिला, तब एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर साइबर सेल और थाना लैलूंगा-धरमजयगढ़ की संयुक्त टीम बनाई गई।
तीन संदिग्धों शुभम गुप्ता, कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार से पूछताछ में पता चला कि शिव साहू ने पेरोल के दौरान जयपाल से रंजिश के चलते उसकी हत्या की योजना बनाई थी। 7 जुलाई को जयपाल को कोतबा ले जाने के बहाने बुलाया गया और जशपुर रोड की ओर जाते समय चलती कार में गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
शव को सिसरिंगा घाटी में फेंका गया, मोबाइल को मैनपाट जंगल में और कार को लाखा क्षेत्र में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। 30 जुलाई को पुलिस ने शव बरामद किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मास्टरमाइंड शिव साहू पहले से जेल में बंद है। सभी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।