राजनीति
दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हुए पूर्व मुख्यमंत्री, मिशन 2023 पर होगी चर्चा, बैठक में भी होंगे शामिल

रायपुर.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के लिए रवाना हों चुके हैं.
मिशन 2023 को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगें. दौरे से पहक्ले उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सभी उपाध्यक्षों से चर्चा की.
संगठन के विषय पर आज 3 बजे सभी उपाध्यक्षयों की बैठक ली जाएगी. 3 से 4 घंटे चलने वाली इस बैठक में संगठन को लेकर ही चर्चा की जाएगी
आगामी कार्य योजना क्या रहेगी कैसी रहेगी इन सब पर चर्चा की जाएगी.मिशन 2023 को लेकर कहा – संगठन में जब बैठे हैं तो उन राज्यों की जहां चुनाव है या जहां दो – ढाई साल में चुनाव होने हैं उसपर चर्चा होती ही है.