Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बेमेतरा

Bemetara: जर्जर स्कूल में पड़ रहे बच्चियों के ऊपर गिरा छज्जा, शिक्षक करते रहे चाय-नाश्ता, जब बाकी बच्चों ने दी परिजनों को सूचना, एंबुलेंस से अस्पताल में कराया भर्ती, पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने की परिजनों से मुलाकात

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Bemetara) जिला नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रनबोर्ड में स्कूल के बच्चों के ऊपर छत का छज्जा निकलकर उनके सिर पर गिर गया। घटना का जानकारी मिलने के बाद तुरंत पूर्व मंत्री दयालदास बघेल बच्चों का हालचाल जानने व परिजनों से मिलने हॉस्पिटल पहुँचे व घटना की जानकारी ली।

(Bemetara) हॉस्पिटल में व्यवस्था को देखकर अस्पताल कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बच्चों के परिजनों से बातचीत की।

पूर्व मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि ग्राम रनबोर्ड में स्कूल में पड़ रहें बच्चों के सिर पर छज्जा गिर गया और बच्चे वहीं पड़े रहे। स्कूल में मौजूद शिक्षक इलाज कराने के बजायें चाय नास्ता करते रह गये।

Gariyaband: ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, अब महासमुंद की ओर बढ़ा दंतैल हाथियों का दल, रेलवे पटरी पार करते दिखा गजराज का दल

(Bemetara) बच्चे वैसी हालत में पड़े रहें। बच्चों के द्वारा जब परिजनों को जानकारी मिली तो तत्काल स्कूल पहुंचे। वहां पहुचकर एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल लाया गया। उनसे मिलने व जायजा लेने एक भी शिक्षक नई पहुंचे यह दुखद है। जिनसें मुलाकात कर हाल चाल जाना व ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

हॉस्पिटल में भी ना लाइट का उचित व्यवस्था है जनरेटर खराब पड़ा है। क्षेत्रीय विधायक को ध्यान देना चाहिये क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं हो रहीं है।

प्रशासन की लापरवाहियों के चलते इसका जिम्मेदार क्षेत्र के विधायक है और बड़े – बड़े पदों में बैठे अधिकारीगण है अगर उनके बच्चे उस स्कूल में पड़ते रहते तो क्या उस स्कूल की हालत वैसे होती। यह सोचनीय है वह दुखद है विधायक को उनके क्षेत्र के हर गांव के जर्जर स्कूल,हॉस्पिटल, की व्यवस्था का सुध लेना चाहिए। इस विषय में कलेक्टर से बात करूंगा। हॉस्पिटल में उचित व्यवस्था होना चाहिए व डीओ से बात करूंगा ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही होना चाहिये

Related Articles

Back to top button