छत्तीसगढ़
पिता की हत्या कर बेटे ने शव को बाड़ी में फेंका, गिरफ्तार

गयानाथ@कोरबा. जिले की पुलिस चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम कोई निवासी संजय राठिया ने अपने पिता बहादुर सिंह राठिया की हत्या कर शव को बाड़ी में स्थित सूखा कुआं में फेंक दिया।
सूचना पर चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देकर तत्काल घटनास्थल पहुंचे। प्रभारी की तत्परता से रात में ही आरोपी को जंगल से धरदबोचा गया जो भागने की फिराक में था।
आरोपी खेत को अपने नाम कराने के लिए पिता से लड़ाई कर रहा था कि इसी लाठी से पिता के सिर पर हमला किया जिससे मौत हो गई। राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपी ने पूर्व में भी गांव के एक व्यक्ति पर गैती से जानलेवा हमला किया था जिसमें धारा 307 भादवि के तहत 2 साल पहले जेल गया था