
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। नगर के शिक्षक नगर की 27 वर्षीय बेटी कनक लता सिंह पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के उद्देश्य को लेकर अकेले क़रीब 350 किलोमीटर की पद यात्रा में निकालकर आमलोगो को जंगल बचाने की अपील कर रही है। युवती पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ और जंगल कटाई के विरोध में जागरूकता का संदेश देने पैदल ही निकल पड़ी।
हसदेव के जंगलों की कटाई के विरोध के लिए पर्यावरण प्रेमी एमए समाजशास्त्र उत्तीर्ण नगर की बेटी कनक लता सिंग के द्वारा गरियाबंद से हसदेव तक लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय करने पैदल यात्रा में निकल पड़ी। गौरतलब है कि कनक लता इससे पहले भी केदारनाथ के कंठा पहाड़ तक पदयात्रा कर पहाड़ के ऊपर तिरंगा झंडा लहरा चुकी है। वहीं आत्मविशास से भरी नगर की बेटी कनक लता का कहना है कि वे गरियाबंद से निकलकर प्रति दिन 25 किलोमीटर का पद यात्रा कर जिस नगर या गांव में पहुंचेगी वही रात विश्राम कर दूसरे दिन पुनः यात्रा प्रारंभ करेगी। इस बीच वे हर जगह पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का जागरूकता फैलाएगी।
कनक लता का कहना है कि हसदेव जंगल लाखों पेड़ों की कटाई किया जाना है जो नहीं होना चाहिए वही उन्होंने कहा कि इस जगह में रहने वाले लोगो को अन्यत्र स्थापित कर दिया जाएगा लेकिन उस जंगल में रहने वाले जीव जंतु पशु पक्षी कहा जाएंगे।