पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह भानुप्रतापपुर के लिए रवाना, बोले-चुनाव में जनता का मन स्पष्ट है कि वो भूपेश सरकार को सबक सीखाना चाहती है

रायपुर। पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह भानुप्रतापुर के लिए रवाना हो चुके है। उन्होंने दौरे को लेकर कहा कि भानुप्रतापुर में प्रत्याशी के चुनाव अभियान में शामिल होने जा रहे हैं। इस बार के चुनाव में जनता का मन स्पष्ट है कि वो भूपेश सरकार को सबक सीखाना चाहती है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और जनता कांग्रेस मैदान में नहीं है तो इसका फायदा किसको मिलेगा? इस बार के चुनाव में जनता ने मन बना लिया हैं की कांग्रेस को सबका सिखाना है।कितना भी इधर-उधर कर ले लेकिन बीजेपी ही जीत कर आयेगी।

आरक्षण के चलते बहुत सारे छात्र परेशान है। नियुक्तियां रुकी हुई है। सरकार ने सभी वर्गों को परेशान करके रखा है। किसान ,मजदूर ,महिला, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग परेशान है। सबका बदला इस चुनाव में वोटों में परिवर्तित होगा। प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन करने जा रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए जितना वादा किया है सरकार ने उसमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए हैं। अनियमित कर्मचारी पिछले 4 साल से इंतजार करते करते थक गए हैं।


Exit mobile version