देश - विदेश

ताजमहल पर भगवा लहराती महिला…और बोतल खोलकर गंगा जल भी चढ़ाया.. तो अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहीं ये बात

आगरा। यूपी के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला भगवा झंडा और गंगा जल लेकर ताजमहल के अंदर पहुंच गई. और भगवा झंडा लहरा दिया. फिर पानी की बोतल खोलकर जल भी चढ़ा दिया.वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा ने पानी को गंगाजल बताया है और जलाभिषेक करने की बात कही है. उधर, घटना की सूचना मिलते ही CISF के जवानों ने महिला को पकड़ा लिया. फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है.  
 
गौरतलब है कि ताजमहल के अंदर जल चढ़ाने का ये दूसरा मामला है. आज सावन के सोमवार पर एक महिला ताजमहल की छत पर पहुंच गई. पहले तो उसने जल चढ़ाया फिर छत से ही भगवा कपड़ा लहरा दिया. महिला का नाम मीरा राठौर बताया जा रहा है और वह अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़ी है. मीरा राठौर कुछ दिन पूर्व कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थी. हालांकि, तब उसे बाहर ही रोक दिया गया था.  

Related Articles

Back to top button