छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे की पर्याय, अधिकारी आमरण अनशन पर बैठे..सरकार आरोपियो को बचान में जुटी….पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

रायपुर। (Chhattisgarh) महिला एवं बाल विकास अधिकारी बोदले का रेडी टू ईट और कन्या विवाह योजना में हुए घोटाले को लेकर अनशन पर बैठना अब सियासी रूप ले लिया है। विपक्ष कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो चुकी है। विपक्ष के कई नेताओं ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। अब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे की पर्याय हैं! निर्लज्जता देखिये कि सरकार बेटियों की शादी और बच्चों के खाने तक में भ्रष्टाचार कर रही है। सरकार के विरोध में अधिकारी ही आमरण अनशन कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री आरोपियों को बचाने में लगे हैं।