छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुझाव लेने पहुँचे भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, किया प्रेसवार्ता

जयप्रकाश साहू@बलौदा बाजार। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के नेता जनता जनार्दन से रायशुमारी करने उनके बीच पहुंच रहे हैं। घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने कसडोल विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत की। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ियों के मन की बात जानने की कोशिश की। सबसे पहले कसडोल नगर पहुँचकर विश्वकर्मा भवन में समाज प्रमुखों, व्यापारी संगठन, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वीपर, डॉक्टर, अधिवक्ता सहित पेंशनर से भेंट मुलाकात कर उनसे सुझाव लिया। और उनके सुझाव को पार्टी तक पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया। सभी ने एक स्वर में भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही। कसडोल में मीडिया से प्रेसवार्ता में सहसंयोजक अमर अग्रवाल ने कहा कि हम केंद्र सरकार की 9 वर्षो की उपलब्धि, रमन सरकार की 15 वर्षो का विकास और वर्तमान भूपेश सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार और नाकामयाबी को लेकर जनता के बीच पहुँच रहें है।  वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार दीपक की तरह फैला हुआ है, मुख्यमंत्री ने केवल भ्रम फैलाने और झूठे वादे करने का काम किया है, जनता तो दूर मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी उन पर विश्वास नहीं रहा है। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दुनिया का सबसे बड़ा निशुल्क खाद्य कार्यक्रम है। भूपेश बघेल उसमें कांटा मारने में लगे हैं। पीडीएस के लिए खाद्यान्न की कमी को पूरा करने के लिए एफसीआई की बजाय नान में धान जमा लेवी का आदेश हुआ। लोगों की थाली में डाका डालने वाले जेल में बंद आईएएस अफसर सौ से तीन सौ रु क्विंटल सिर्फ कमीशन खा रहे थे। करोड़ो का घोटाला कर आज अंदर है। छत्तीसगढ़ सरकार को तय करना पड़ेगा कि वे भ्रष्टाचार के समर्थन में है कि जनकल्याण के समर्थन में है।

वही प्रेसवार्ता में मौजूद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार देश के चौथा स्तंभ है जो पारदर्शिता का काम करता है। जो नेता पत्रकारों से भागें और सामना करने से डरते है वो विकास कार्यों से कोसो दूर है। 

Related Articles

Back to top button