छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

कानून व्यवस्था जंगलराज की तरह, पूर्व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना , बोले-त्यौहार खत्म होते ही जिले में करेंगे उग्र आंदोलन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर में हुए सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद पूर्व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है .

दरअसल पिछले दिनों दुर्ग जिले के अमलेश्वर में बीते दिन हुए ज्वेलर्स दुकान में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से भाजपा कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है तो इधर पूर्व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था जंगलराज की तरह हो गया है. यही वजह है कि अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है साथ ही कहा कि दीपावली का त्यौहार खत्म होने के बाद भाजपा सरगुजा जिले में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button