24 राज्यों में आंधी-बारिश का कहर: हिमाचल में तूफान से तबाही, बीकानेर-बाड़मेर में पारा 45°C पार, दिल्ली में मकान गिरा

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ली है। उत्तर भारत समेत 24 राज्यों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में आंधी और बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें अकेले अयोध्या में 6 लोगों की जान गई है। राज्य के 37 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तेज तूफान के बाद दिल्ली में चार मंजिला मकान गिर गया है। मकान के मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
60-80 किमी/घंटे की रफ्तार से चली हवा
हिमाचल प्रदेश में आए तूफान ने 60-80 किमी/घंटे की रफ्तार से तबाही मचाई। कई घरों की छतें उड़ गईं, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ने से कई इलाकों में ब्लैकआउट हो गया है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अगले दो दिनों तक कई जिलों में तूफान की चेतावनी दी है। दूसरी ओर, राजस्थान में लू का प्रकोप जारी है। बीकानेर और बाड़मेर में पारा 45°C के पार पहुंच गया। 9 जिलों में आज लू और धूलभरी आंधी का अलर्ट है। हालांकि, मौसम विभाग ने 2-4 डिग्री तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।
बिहार में बिजली गिरने का खतरा
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत 20 शहरों में पारा 40°C के पार चला गया है। लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। बिहार के 23 जिलों में भी आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली का खतरा बना हुआ है। 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। हरियाणा और पंजाब में भी मौसम विभाग ने आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए हैं। पंजाब के बठिंडा में सबसे ज्यादा गर्मी रही, वहीं बारिश से थोड़ी राहत भी मिली है। सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। आम लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की गई है।