छत्तीसगढ़जिलेबलरामपुर

छत्तीसगढ़, झारखंड में 41अपराध दर्ज पूर्व फरार नक्सली, कई मामलों में संगीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजे गए जेल

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। थाना चलगली, रामचन्द्रपुर के 2 दर्जन से अधिक अपराध दर्ज मामले के आरोपी छोटा विकास उर्फ गुड्डू का फरारी में चालान पेश किया गया था। जिसमें से थाना चलगली में माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश (एफ.टी.सी.) रामानुजगंज एवं जूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग रामानुजगंज के द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। उच्च अधिकारी के निर्देशन पर स्थायी वारंटी की पता तलाश व गिरफ्तारी हेतु टीम गठन कर प्रकरण के फरार आरोपी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय रामानुजगंज में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button