ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड की हैवानियत: खाना नहीं बनाने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली गांव में पदस्थ एक फॉरेस्ट बीट गार्ड ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। वारदात शुक्रवार देर रात हुई, जब आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा। खाना नहीं बनने की बात पर उसने पत्नी पर बांस की लकड़ी और डंडे से लगातार वार किए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मृतका का नाम सोनतला अजगल्ले (31) और आरोपी पति का नाम यादराम अजगल्ले (38) है, जो फॉरेस्ट बीट गार्ड के पद पर कार्यरत है। जानकारी के मुताबिक यादराम शराब का आदी है और नशे में आए दिन घर में विवाद करता था। 29 नवंबर की रात भी वह नशे की हालत में क्वार्टर पहुंचा और पत्नी से खाना मांगा। जब पत्नी ने खाना नहीं बनने की बात कही, तो वह आग-बबूला हो गया।

गुस्से में यादराम ने घर में रखी बांस की लकड़ी उठाई और पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। सिर, चेहरा और शरीर पर लगी गंभीर चोटों के कारण सोनतला रात में ही बेहोश होकर दम तोड़ बैठी। अगले दिन क्वार्टर में उसका शव पड़ा मिला।

घटना के बाद यादराम क्वार्टर के बाहर टहलता रहा। उसी दौरान उसके सीनियर अफसर ने ड्यूटी को लेकर सवाल पूछा। तब उसने बताया— “पत्नी उठ नहीं रही… शायद मर गई है।” सीनियर अधिकारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

छाल पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला की मौत मारपीट से हुई है। पंचनामा के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया। पूछताछ में यादराम ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि खाना नहीं बनाने पर उसने पत्नी को पीटा था।

रायगढ़ ASP आकाश मरकाम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103(12) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वारदात में इस्तेमाल डंडा व अन्य सबूत जब्त कर लिए गए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button