देश - विदेश

National: कोवैक्सीन लगवाकर पीएम का विपक्ष को जवाब, देश को दिया बड़ा संदेश, लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

नई दिल्ली। (National) पीएम मोदी ने आज दिल्ली के एम्स में भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन का पहला डोज लिया. बता दें कि विपक्ष कोवैक्सीन को लेकर अक्सर सवाल उठा चुकी है. कोवैक्सीन को लगवाकर पीएम ने विपक्ष को बड़ा जवाब दिया है. .

(National) पीएम नरेंद्र मोदी के कोरोना वैक्सीन लेने की इन तस्वीरों ने देशवासियों के बीच बहुत बड़ा भरोसा जगाया है और वैक्सीन पर छिड़ी तमाम सियासत को एक झटके में खत्म कर दिया है.

(National)  संदेश बिल्कुल सीधा और साफ है कि देश में इस्तेमाल की जा रही कोरोना वैक्सीन सौ फीसदी सुरक्षित और असरदार है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट के जरिए वैक्सीन की पहली खुराक लेने की जानकारी दी.  उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज ली. हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ कम समय में मजबूती से लड़ाई लड़ने का उल्लेखनीय काम किया है.

उन्होंने ऐसे सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की जो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं. उन्होंने कहा कि हमें साथ मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाना होगा।

Related Articles

Back to top button