छत्तीसगढ़महासमुंद

वन विभाग को मिली सफलता, बेशकीमती सागौन और खैर प्रजाति की लकड़ियां की जब्त

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के पिथौरा के ग्राम पंचायत राजासेवैया खुर्द में बेशकीमती सागौन और खैर प्रजाति की लकड़ी को जब्त किया गया है। गांव के कुंज बिहारी पिता मंगल बरिहा के घर वन विभाग ने छापामार कार्रवाई की गई । वन विभाग की टीम को देखकर कुंज बिहारी मौके से हुआ फरार हो गया ।
वन विभाग ने एक घन मीटर सागोन लकड़ी को जप्त किया है जिसकी कुल कीमत 52000 है तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया । बतादे की पिथोरा वन परिक्षेत्र के अंर्तगत विभिन्न जंगलों में लगातार बहुमूल्य लकड़ियों की तस्करी क्षेत्र में लगातार हो रही है तस्कर वन विभाग की टीम को चकमा देकर बेस कीमती लड़कियों को धड़ल्ले से काट रहे हैं । जंगलों में बिट गार्ड एवम वन रक्षकों की द्वारा गस्त एवम सतत निगरानी नही किए जाने के कारण लगातार जंगलों की कटाई हो रही है ।

Related Articles

Back to top button