छत्तीसगढ़गरियाबंद

एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर, कई के घायल होने की खबर, जंगल में सर्चिंग अभियान जारी

 परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जंगल के बीच पुलिस- नक्सली मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में एक नक्सली ढेर हो गया है। जिसका शव मिला हैं। जबकि कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। घायल नक्सलियों की पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है। 

जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है। 

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 207और जिला पुलिस एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी। जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर नागेश बीके जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब दिया। जिसमे एक नक्सली मारा गया और कई नक्सलियों के घायल होने की खबर हैं।  मारे गये नक्सली के पास  3 नाट 3 की बंदुकें जप्त कर और सर्चिंग अभियान जारी की गई है  जिस पर पुलिस मामले का जल्द ही खुलासा करेगी,

Related Articles

Back to top button