
कॉलेज के प्रिंसिपल ने 2 दिन पहले छात्र को अनावश्यक रूप से कॉलेज के बाहर घूमने से मना किया था. इस बात से नाराज होकर मंगलवार की सुबह छात्र ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रिंसिपल के ऊपर हमला कर दिया. दोनों ने मिलकर प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की.
मारपीट में प्रिंसिपल को अंदरूनी चोट आई है. प्रिंसिपल की पिटाई का पता लगते ही शिक्षकों में आक्रोश फैल गया. सभी इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए और छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वहीं थाने में बैठ गए. प्रिंसिपल ने घटना को लेकर थाने में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी इंटर के छात्र शादिक को गिरफ्तार कर लिया है.
मारपीट में शादिक का साथ देने वाला दूसरा साथी काले फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद प्रिंसिपल का भी मेडिकल कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी. कॉलेज के प्रिंसिपल मेघराज सिंह ने बताया कि सवेरे वह रेलवे स्टेशन से उतरकर अपने कॉलेज आ रहे थे. तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर आए मेरे ही कॉलेज के छात्र शादिक और प्रिंस उर्फ काले ने पीछे से मेरे सिर पर डंडे से वार किया. मामला यूपी के बिजनौर का है.