दुर्ग
Bhilai: 23 साल बाद नगर निगम भिलाई को मिलेगा न्यू ‘लोगो’, मेयर ने लोगों से मांगे सुझाव, डिजाइन पंसद आने पर होंगे पुरस्कृत

भिलाई। 23 साल बाद नगर निगम भिलाई को नया ‘लोगो ‘, ‘मोनो’ मिल जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया तेज हो गई है। महापौर ने मीडिया एवं शहर के नागरिकों से “लोगो”, “मोनो के लिए सुझाव देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भिलाई निगम का लोगो बनाना चाहता है वह 28 फरवरी तक निगम के जनसंपर्क विभाग की मेल आईडी pronagarnigam096@gmail.com पर तथा जनसंपर्क विभाग में डाक व तार के माध्यम से भेज सकता है।
“लोगों”, “मोनो” का चयन ज्यूरी मेंबर 10 मार्च को करेगी और अपना अंतिम निर्णय देगी। इसके बाद आगे की विभागीय प्रक्रिया अपनाकर नए “लोगों”, “मोनो” का सृजन किया जाएगा। जिस भी व्यक्ति की डिजाइन को पसंद किया जाएगा, उसे निगम द्वारा 51 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।