American इतिहास में पहली बार: नहीं मिलेगा निर्वतमान राष्ट्रपति को यह अधिकार, जानिए

वांशिगटन। (American) निवर्तमान राष्ट्रपति (Outgoing president) को क्लासीफाइड इंटेलिजेंस ब्रीफिंग (Classified intelligence briefing) हासिल करने का अधिकार नहीं होगा. अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी निर्वतमान राष्ट्रपति को यह हक नहीं मिलेगा. अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है.
निर्वतमान राष्ट्रपति को नहीं मिलेगी खुफिया जानकारी
(American) दरअसल यह एक कर्टसी (Courtesy) होती है, जिसके तहत निवर्तमान राष्ट्रपति को भी खुफिया जानकारी मिलती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. (American) बाइडेन ने कहा कि मेरा मानना है कि उनके लिए इस तरह की खुफिया जानकारी होने का कोई मतलब नहीं है.
इंटेलिजेंस ब्रीफिंग किए जाने की आवश्यकता नहीं
मैं बस सोचता हूं कि ट्रंप को किसी भी तरह की इंटेलिजेंस ब्रीफिंग किए जाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने आगे सवालिया अंदाज में पूछा कि उन्हें कोई जानकारी देने का क्या मतलब है. उनपर इस तरह की जानकारी का अब तक क्या प्रभाव पड़ा है. वो ऐसे भी फैक्ट स्लिप कर जाते हैं और कुछ भी बयान दे देते हैं.