सरगुजा-अंबिकापुरछत्तीसगढ़

4 सालों से महिला को गुमराह कर 35 की जगह 10 किलो चावल दे रहा था दुकान संचालक…ऐसे खुली पोल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। पिछले 4 सालों से राशन दुकान संचालक गुमराह कर एक महिला को प्रतिमाह 10 किलो चावल दे रहा था. लेकिन महिला के राशनकार्ड में 35 किलो चावल दिया जाना था. जानकारी खाद्य विभाग तक पहुँची . पर कई दिन गुजर गए अब तक कोई कार्रवाई नही हुई हैं.

दरसअल अंबिकापुर शहर के नवागढ़ में डोली चौधरी किराए के मकान में रह कर अपना जीवनयापन करती है. वही गरीब होने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा अंत्योदय राशनकार्ड बनाया गया. जिसके बाद से महिला को राशन दुकान संचालक द्वारा प्रतिमाह 10 किलो चावल दिया जाने लगा. इधर जब महिला ने किराए के मकान को खाली कर शहर के दूसरे स्थान पर चली गई. जब राशन लेने की पारी आई तो महिला दूसरे राशन दुकान जाकर 10 किलो चावल के हिसाब से झोला लेकर पहुँच गई. जब राशन दुकान संचालक ने बोला कि आपका चावल इस झोले में तो नहीं आएगा क्योकि आपको 35 किलो चावल देना है. इस बात को सुनकर महिला हैरान रह गई. पिछले 4 सालों से 10 किलो चावल राशन दुकान से लिया करती थी. इसकी जानकारी लगते ही खाद्य विभाग से राशन दुकान के खिलाफ शिकायत की गई. लेकिन कई दिन गुजर गए महिला को इंसाफ आज तक नहीं मिल सका है. कई दफ्तरो के चक्कर लगाने को मजबूर है. अब देखना होगा कि खाद्य विभाग महिला को पिछले 4 सालो का राशन दिला पता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

Related Articles

Back to top button