छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

खाद्य मंत्री की बिगड़ी तबीयत, होलीक्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. प्रदेश के खाद्य मंत्री की तबीयत तड़के सुबह बिगड़ने पर अंबिकापुर के होलीक्रॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

दरसअल इन दिनों प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा दौरे पर है. कल प्रदेशभर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया. इस दौरान अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल हुए थे.जिसके बाद वह अपने निवास चले गए.

इधर देर शाम से ही तबीयत बिगड़ने के बाद निजी डॉक्टर चेकअप करवाया गया.जहां डॉक्टर से दवाई लेने के बाद घर चले गए..लेकिन तड़के सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इधर जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा होली क्रॉस अस्पताल में खाद्य मंत्री को देखने पहुंचे और कहा कि खाद्य मंत्री को डिहाइड्रेशन व लूजमोशन कि शिकायत थी.जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है और वे जल्दी स्वास्थ्य भी जाएंगे.वही खाद्य मंत्री के स्वास्थ्य को जानने के लिए उनके समर्थकों की भीड़ लगी हुई है और वे जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button