
हृदेश केसरी@बिलासपुर। जिले के भाजपा कार्यालय में आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने पत्रकारवार्ता ली। महादेव सट्टा एप में पूर्व मुख्यमंत्री पर दर्ज एफआईआर को लेकर हो रहे बयानबाजी पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को बयानबाजी नहीं करना चाहिए।
जानकारी के मुताबिक प्रेसवार्ता में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, महादेव सट्टा एप को लेकर हो रही कानूनी कार्रवाई पर राजनीति और बयान बाजी करना ठीक नहीं है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस को कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के समय पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है, यह एफआईआर जांच प्रक्रिया के आधार पर किया गया है।