
रायपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक़्ता संबित पात्रा रायपुर प्रवास पर है. राजधानी में प्रेस वार्ता में संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. ED मामले में संबित पात्रा ने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता है कि सोनिया गांधी के खिलाफ जांच हो। विपक्ष के पास मुद्दों की कंगाली है. पीएम मोदी के फोटो और वीडियो को मॉर्फ़ करके सोशल मीडिया में प्रस्तुत कर रही है. 5 हज़ार करोड़ का गबन हुआ है, सोनिया राहुल पर आरोप हैं तो पूछताछ भी उनसे ही की जाएगी.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस चोरी ऊपर से सीनाजोरी कर रही है। ED का मतलब कांग्रेस एंटाइटलमेंट ऑफ़ डकैती समझती है.