चोरों के हौसले बुलंद, कांस्टेबल के घर से पार किया ज्वैलरी-कैश; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चोरों ने इस बार पुलिस वाले के ही घर को निशाना बना लिया। कोतरा रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले कांस्टेबल महेंद्र कुमार सिदार के घर से चोर 4 लाख 16 हजार रुपए के जेवर और 47 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। घटना 7 मई की रात की है।
महेंद्र सिदार रायगढ़ पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर तैनात हैं और कांटाहरदी गांव में रहते हैं। 7 मई को वह दो दिन की इमरजेंसी छुट्टी लेकर अपने घर आए थे। 8 मई की रात वे अपने माता-पिता और गांव के एक व्यक्ति को शादी समारोह में शामिल कराने शंकरपाली गांव गए थे। जब 9 मई की रात करीब पौने दो बजे वे वापस लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था।
तीन अलमारियों के लॉकर तोड़े
घर के भीतर घुसने पर उन्होंने देखा कि तीन कमरों की तीन अलमारियों के लॉकर तोड़े जा चुके हैं। अलमारी में रखे 47 हजार रुपए नकद और करीब 4 लाख 16 हजार के सोने-चांदी के जेवर चोर ले उड़े हैं। चोरों ने मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में घुसपैठ की थी। महेंद्र ने तुरंत मामले की जानकारी कोतरा रोड थाना को दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।