छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
शक्कर कारखाना में मजदूर की मौत, सायलो मशीन में फंसने से हुआ बड़ा हादसा

संजू गुप्ता@कवर्धा। पंडरिया लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाना एक श्रमिक मजदूर की मौत हो गई। सायलो मशीन में फसने से यह बड़ा हादसा हुआ है। पुलिसकर्मी घटना स्थल से शव को बिना पंचनामा के लिए ले गए। जिससे परिजनों में नाराजगी है। प्रबंधन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।मौके पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल व कारख़ाना प्रबंधन सतीश पाटले जांच में जुटे है। कारखाने के ठेकेदार पर सवाल उठने लगे है।
बताया जा रहा है कि पूरी घटना लगभग 7 बजे के आस पास की है। वही मृतक जेठूलाल मीरे पिता स्वर्गीय चन्द्रकुमार ग्राम पुसेरा थांना पंडरिया का निवासी है।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई सहकारी शक्कर कारख़ाना में आज सुबह लगभग शिफ्ट चेंज होने के दौरान 6 बजे काम पर आया था।