छत्तीसगढ़रायपुर

Corona की बाढ़, छत्तीसगढ़ में मिले 2947 नए मरीज, इतने मरीजों ने तोड़ा दम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) बेकाबू हो चुका है। प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर रोज मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार आ रहा है। आज छत्तीसगढ़ में कुल 2947 नए मामले सामने आए हैं और 2836 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। (Corona) वहीं आज 16 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Unlock: हफ्तेभर की तालेबंदी, फिर अनलॉक के साथ बाजारों में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, क्या ऐसे थमेगा कोरोना?

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में 544, दुर्ग में 301, रायगढ़ में 240, बिलासपुर में 163, जांजगीर में 159, कोरबा में 153, राजनांदगांव में 143, बस्तर में 120, दंतेवाड़ा में 111, कोरिया में 88, सरगुजा में 77, सूरजपुर में 77, जशपुर में 76, बलौदाबाजार में 75, बीजापुर में 69, बालोद में 67, कांकेर में 65, धमतरी में 57, कोंडागांव में 57, महासमुंद में 51,गरियाबंद में 51, कवर्धा में 51, बेमेतरा में 37, बलरामपुर में 31, मुंगेली में 30, सुकमा में 29, नारायणपु में 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Kanker: आपसी रंजिश में खूनी खेल, जानिए कहां क्या हुआ…..देखें तस्वीरें

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 113602 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।(Corona) इनमें से 81718 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 957 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 30927 मरीजों का उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button