ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोरबा में बाढ़: खेत में फंसे 17 ग्रामीणों की जान बचाई गई, 10 घंटे चला रेस्क्यू

कोरबा। कोरबा जिले में रविवार शाम को तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा और पोंडी के लब्दापारा में खेतों में काम कर रहे 17 ग्रामीण अचानक बाढ़ के पानी में फंस गए। पानी का बहाव तेज था और अंधेरा होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई।

जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर राजस्व विभाग, पाली थाना, जिला आपदा प्रबंधन, नगर सेना और बिलासपुर की SDRF टीम ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बारिश और अंधेरे के बीच टीम ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार 10 घंटे की मेहनत के बाद सोमवार तड़के 3 बजे सभी 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

सभी ग्रामीण सुरक्षित हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने राहत की सांस ली। बचाए गए लोगों ने प्रशासन और बचाव टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि “अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो हमारी जान भी जा सकती थी।” यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि मुश्किल समय में प्रशासन और राहत दल की तत्परता लोगों की जान बचा सकती है।

Related Articles

Back to top button