ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

हसदेव नदी में डूबे पांच लोग: ग्रामीणों ने दो की बचाई जान, तीन अभी लापता

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में शनिवार शाम देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक दुखद हादसा हुआ, जब पांच लोग हसदेव नदी में डूब गए। घटना पंतोरा चौकी क्षेत्र की है। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मदद करते हुए एक युवक और एक युवती की जान बचाई। वहीं तीन लोग अभी भी लापता हैं और उनका रेस्क्यू जारी है।

बताया गया है कि यह हादसा शाम लगभग 6 बजे हुआ। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने तुरंत पानी में कूदकर लक्ष्मी शंकर सतनामी और मोनिका सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला। दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

जिला प्रशासन और नगर सेना के गोताखोरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। जिला प्रशासन ने पुलिस बल को भी रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल किया है।

तीन लापता व्यक्तियों की पहचान स्वर्णरेखा ठाकुर (सरकंडा जोरापुरा), अंकुर ठाकुर (दयालबंद) और आशीष भोई (अशोकनगर सरकंडा) के रूप में हुई है। ये सभी गहरे पानी में चले जाने के कारण हसदेव नदी की तेज धार में बह गए।

बलौदा तहसीलदार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रेस्क्यू जारी है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि तीनों लापता लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे नदी के पास सावधानी बरतें और घबराकर या बिना तैयारी के पानी में न उतरें।

इस हादसे ने पूरे इलाके में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार जारी रखा जा रहा है। स्थानीय लोग और परिजन भी गोताखोरों की मदद में जुटे हैं।

Related Articles

Back to top button