लॉरेंस गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 7 पिस्टल बरामद

मुंबई। क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से लॉरेंस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सात पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें शक है कि गैंग का निशाना कोई बड़ा सेलिब्रिटी हो सकता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास ठाकुर उर्फ विक्की, सुमित कुमार दिलावर, श्रेयस यादव, देवेंद्र सक्सेना और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, और सुमित कुमार और विकास हिस्ट्रीशीटर हैं।  लॉरेंस गैंग की तरफ से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही थीं, और अब पांच गैंग सदस्यों की गिरफ्तारी और उनके पास हथियार मिलने के बाद इसे सलमान की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।

सलमान ने बीते दिनों दी थी प्रक्रिया

 सलमान खान ने धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, “भगवान और अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी ही जीएंगे।” उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर कहा, “कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेकर चलने से दिक्कत हो जाती है।” 2023 में मिली धमकियों के बाद सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। अब उनके साथ हमेशा 11 सुरक्षा कर्मी रहते हैं, जिनमें कुछ कमांडो और PSO भी शामिल हैं। सलमान की गाड़ी भी बुलेटप्रूफ है और उन्हें हमेशा एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां रहती हैं। 

Exit mobile version