देश - विदेश

Fish Falling From The Sky With Rain: जब बारिश के साथ आसमान से बरसने लगी मछलियां, हैरान रह गए लोग

भदोही। (Fish Falling From The Sky With Rain) अगर बारिश के साथ आसमान से मछली बरसते लगने तो आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे. ऐसा ही एक मामला भदोही जनपद से सामने आया है. यहां बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरने लगी. जिसे देख लोग चौक गए.’

Chhattisgarh: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना का सीएम ने किया शुभारंभ, सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाईयां होगी उपलब्ध

जानकारी के मुताबिक (Fish Falling From The Sky With Rain) मामला भदोही जनपद के चौरी क्षेत्र के कंधिया के पास का है. जहां सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बारिश के साथ आसमान से मछलियां गिरने लगी. इसे देख लोग आश्चर्यचकित हो गए. इतनी बड़ी संख्या मछलियों को गिरता देख लोग टोकरियों में इकट्ठा करने लगे. हालांकि इन मछलियों को ग्रामीणों ने तालाब और आसपास के गड्ढों में डाल दिया.

Molestation: फ्लाइट में एक्ट्रेस से छेड़छाड़, दिल्ली से मुंबई कर रही थी सफर, गाजियाबाद का कारोबारी गिरफ्तार

मौसम विशेषज्ञों ने क्या कहा

(Fish Falling From The Sky With Rain) जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने 50 किलो से ज्यादा मछलियों को इकट्ठा कर गड्ढों और तालाब में छोड़ दिया. वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कभी-कभी निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण ऐसा होता है. नदियों और तालाब के पास बनी चक्रवाती हवा मछलियों को भी उड़ा ले जाती है और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के दौरान ऐसा देखने को मिलता है.

Related Articles

Back to top button