छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

पहले युवक की बेरहमी से पिटाई, फिर चाकू मारकर भागे, मौत, गणपति विसर्जन के दौरान दो समितियों के बीच विवाद

दुर्ग। जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।  शिवनाथ नदी पुराने पुल के पास बीती रात गणपति विसर्जन करने गए युवक की दूसरी समिति के युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। शिवनाथ नदी तट पर होटल के पास चाय पीने को लेकर हुए विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूसरे गुट के युवकों ने एक युवक को पहले बेरहमी से पीटा और उसके बाद चाकू मारकर भाग गए। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है।मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात लगभग 1:30 बजे की बताई जा रही है। ग्रीन चौक निवासी राहुल साहू अपने साथियों के साथ गणपति विसर्जन करने शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंचे। शनिवार को यहां कई समितियां विसर्जन के लिए पहुंची थी। इस दौरान राहूल साहू चाय पीने वहां के होटल में चला गया। इस दौरान वहां दूसरी समिति के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद हो गया।

बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए पहुंचे युवक नशे में धुत थे और विवाद के बाद राहूल साहू को घेर कर मारने लगे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाने कर प्रयास भी किया, लेकिन नशे में धुत युवक उन्हें भी मारकर भगा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने राहुल साहू पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक भिलाई की किसी समिति के हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button