
अंकित सोनी@सूरजपुर. जिले के कोयला व्यवसायी ने जिले के एक चौकी प्रभारी पर तीन लाख रुपये लूटने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के बड़े अधिकारियों से लिखित शिकायत की है.
दरअसल यह पूरा मामला सुरजपुर जिले के सरहदी क्षेत्र रेवटी पुलिस चौकी का है. जहां प्रतापपुर इलाके के कोयला व्यवसायी नारायण अग्रवाल का आरोप है कि वह 27 जुलाई को उत्तरप्रदेश के अनपरा इलाके से अपने कोयला बिक्री का पैसा 15 लाख रुपये लेकर अपने निवास प्रतापपुर जा रहा था, तभी दोपहर लगभग तीन बजे रेवटी पुलिस चौकी पर उसे वाहन चेकिंग के लिए रूकवाया गया, इसी दौरान चौकी प्रभारी सुनील सिंह वहाँ पहुचे और वाहन चेकिंग के दौरान पीड़ित के कार में रखे 15 लाख रुपये देखकर उसे झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर उसके तीन लाख रुपये अपने पास जबरदस्ती रख लिया. जिसके बाद पीड़ित व्यापारी नारायण अग्रवाल ने प्रतापपुर SDOP को लिखित शिकायत कर रेवटी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह पर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं पुलिस विभाग पूरे मामले की जांच करने की बात कर रहा है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोग भी पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.