एमपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला, एयरपोर्ट पर निगरानी; आइसोलेशन व कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की सलाह

नई दिल्ली। राजधानी में एमपॉक्स का संदिग्ध केस सामने आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने जारी की है। हवाई अड्डे पर भी सतर्कता बढ़ाई जाएगी। संदिग्ध मरीज के सामने आने पर तुंरत उसकी जांच की जाएगी।मिली जानकारी के मुताबिक मरीज में एमपॉक्स के लक्षण (Mpox Symptoms) दिखाई देने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। मरीज को एक अस्पताल में अलग कर दिया गया है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है। मरीज का सैंपल लेकर जांच किए जाने के साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। इस मामले की ट्रेसिंग भी की जा रही है, ताकि इस वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
भारत में एमपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश यात्राओं से जुड़े ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार है। मंत्रालय ने कहा चिंता की कोई बात नहीं है। सरकार और मंत्रालय एमपॉक्स को लेकर अलर्ट है। देश में बाहर से सफर करके लौटने वाले यात्रियों पर पहले सी ही नजर रखी जा रही है। हालांकि, अबतक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि एमपॉक्स से संदिग्ध मरीज कहां से यात्रा करके लौटा है। पड़ोसी देश बांग्लादेश, थाईलैंड और पाकिस्तान में एमपॉक्स के मरीज मिलने के बाद से ही भारत में इससे बचने के लिए तमाम जरूरी सावधानियां बरती जा रही थीं। देश में एमपॉक्स से निपटने के लिए तैयारियों पर पहले से ही जोर दिया जा रहा है। हालांकि, अब एमपॉक्स के प्रोटोकोल को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है।