छत्तीसगढ़
सावन का पहला सोमवार: मंदिरों में उमड़ी भीड़, भक्तों ने किया अभिषेक

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है. आज से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हुई है…बता दें कि सावन की शुरुआत 22 जुलाई से शुरु होकर 19 अगस्त तक चलेगा. प्रदेश के सारे मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई दे रहा है जो भगवान शिव के शिवलिंग पर दूध और पानी और बेवपत्र अर्पित कर रहे है. रायपुर के महादेव घाट में भी सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं को भारी भीड़ दिखाई दी है. इसके साथ ही राजधानी के अनेक मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली
इस तरह से करें महादेव की पूजा?
सावन के हर दिन महादेव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.हर हर महादेव के जयकारे लगाने चाहिए.सावन के हर सोमवार को व्रत रखें. शिवलिंग पर रोज सुबह में जल और बेल पत्र अर्पित करें.