छत्तीसगढ़नारायणपुर

नारायणपुर BDS टीम ने रिकवर किया 2 नग टिफिन बम ; नक्सलियों ने सुरक्षा बल और आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाई थी आईईडी


बिप्लब कुण्डू@नारायणपुर। नारायणपुर बीडीएस टीम ने रिकवर किया 02 नग टिफिन बम (आईईडी) बरामद किया। नक्सलियों ने सुरक्षा बल और आम नागरिकों को नुकसान पहुचाने की नियत से आईईडी लगाई थी।

ग्राम गोर्रा मार्ग में नक्सलियों द्वारा पर्चा फेकने की सूचना प्राप्त होने पर आईपीएस सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रोड को क्लियर करने, गहन जांच एवं सेनेटाइजेशन करने हेतु डीआरजी नारायणपुर, जिला पुलिस बल और बीडीएस टीम को रवाना किया था। निर्देशानुसार जवानों ने कार्यवाही करते हुए मार्ग को क्लियर किया इस दौरान गहन जांच एवं सेनेटाइजेशन के दौरान बीडीस टीम ने नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल एवं आम नागरिकों को जान माल की क्षति पहुचाने की नियत से लगाए गए लगभग 2.5 किलोग्राम के 02 नग टिफिन बम (आईईडी) रिकवर कर नष्ट किया। इसके साथ ही 12नग नक्सली पम्पलेट बरामद किया गया है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के निर्देशानुसार किसकोड़ो एरिया कमेटी के अज्ञात नक्सलियो के विरूद्ध थाना एड़का में अपराध क्रमांक 4 / 23 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीबद्ध किया गया ।

Related Articles

Back to top button