देश - विदेश

प्राइमरी स्कूल की टीचर की हैवानियत, बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। एमसीडी स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े में 5वीं क्लास की बच्ची को पहले पेपर कटर से मारा फिर पहली मंजिल से फेंक दिया. इसमें बच्ची के सिर में चोट आई, जिसका इलाज हिंदूराव अस्पताल में चल रहा है. घायल बच्ची के सिर में चोट आई है और उसे इलाज के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है. आरोपी टीचर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गवाहों के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर किया है.

जानकारी के मुताबिक डीबीजी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्ची को टीचर ने फर्स्ट फ्लोर से फेंक दिया है. इस जानकारी के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को मौके से पता चला कि फिल्मिस्तान के मॉडल बस्ती प्राथमिक विद्यालय की 5वीं क्लास की छात्रा को गीता देशवाल नाम की टीचर ने फर्स्ट फ्लोर से फेंक दिया. इससे पहले टीचर ने उसकी पिटाई भी की थी. 

Related Articles

Back to top button