छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने लगवाई कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज, लोगों से जागरूकता और वैक्सीन लगवाने की अपील की

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच वैक्सीनेशन भी बढ़ा है। अब 45 वर्ष से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य हो गया। बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाकर जागरूकता का परिचय भी दे रहे हैं।(Chhattisgarh) इसी बीच पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया है। उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर ट्वीटर पर साझा की।
(Chhattisgarh)ट्वीटर पर फोटो के साथ ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि सभी सभी लोग आगे आएं वैक्सीन जरूर लगवाएं अर्हता के अनुसार आज मैंने कोविड-19 वैक्सीन का प्रथम डोज लिया है। आप सबसे निवेदन है कि सभी लोगों को जागरूक करें और उन्हें वैक्सीन लगवाने जरूर भेजें। ध्यान रहे- वैक्सीन के बाद भी हमें सावधानी में कोई ढिलाई नहीं करनी है।