छत्तीसगढ़ChhattisgarhStateNews

कांकेर में साल 2025 की पहली कोरोना से मौत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है। सोमवार रात एक 48 वर्षीय मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह साल 2025 में जिले में कोविड-19 से हुई पहली मौत है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कोंडागांव जिले के फरसगांव निवासी था। उसे पिछले सप्ताह गंभीर लीवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान मरीज की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे आइसोलेशन में रखा गया, लेकिन सोमवार रात उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।

इस घटना ने जिले में कोरोना से बचाव की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोरोना मरीजों के लिए कोई विशेष वार्ड नहीं बनाया गया है। जबकि देशभर में एक बार फिर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, अब जिले में कोविड मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। साथ ही अस्पतालों में संक्रमण से बचाव के इंतजामों को भी बेहतर किया जा रहा है।

इस घटना के बाद लोगों में चिंता का माहौल है और आमजन से मास्क पहनने, भीड़ से बचने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button