Uncategorized

राजधानी में मिला नए कोविड वैरिएंट JN.1 का पहला केस, देश में अब तक 110 मरीज

नई दिल्ली

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब इस वैरिएंट ने राजधानी में भी दस्तक दे दी है. जानकारी के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए कोरोना के 3 सैंपल्स में से एक नए वैरिएंट जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के पाए गए हैं. इसके साथ ही देश भर में नए वैरिएंट के अब तक 110 केस सामने आ चुके हैं.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दिल्ली में ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 3 सैंपल्स भेजे गए थे. इनमें से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन के केस मिले हैं.

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं. अब देशभर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है. मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है. इसमें दो मरीज कर्नाटक और एक मरीज गुजरात से हैं. इस बीच कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए. वहीं शाम को दिल्ली में भी एक केस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 26 दिसंबर तक देशभर में नए वैरिएंट के केसों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4, तेलंगाना में दो और दिल्ली में 1 नए वैरिएंट के केस सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button