छत्तीसगढ़

Chhattisgarh के छात्रों का पहला जत्था पहुंचा रोमानिया और पोलैंड बॉर्डर, भारी भीड़ की वजह से एंट्री में मुश्किल, दूतावास ने दिलाया सुरक्षित Entry का भरोसा

नई दिल्ली/ रायपुर। भारतीय विद्यार्थियों की वापसी का मिशन शुरू हो गया है। देर रात छत्तीसगढ़ के बच्चों का पहला जत्था भी रोमानिया और पोलैंड के बॉर्डर पर पहुंच गया है। बॉर्डर पर भारी भीड़ होने की वजह से उन लोगों के सीमा पार करने में दिक्कत आ रही थी। उन लोगों ने यहां फोन कर मदद मांगी। उन लोगों ने बताया, उनको 15-15 के जत्थे में यहां तक लाया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ के कुल कितने बच्चे हैं, इसका अंदाजा उनको भी नहीं है। दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि यहां वे सुरक्षित हैं और जल्दी ही उन्हें एंट्री मिल जाएगी।

अधिकारियों ने बताया, रोमानिया के बुखारेस्ट से एयर इंडिया का एक विमान पहले पहुंच गए विद्यार्थियों को लेकर थोड़ी देर पहले ही रवाना हुआ है। ऐसी ही व्यवस्था पोलैंड और हंगरी में भी की गई है।

स्लोवाक गणराज्य में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की, जो स्लोवाकिया के रास्ते खाली होने की इच्छा रखते हैं

स्लोवाकिया गणराज्य के ब्रातिस्लावा में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में भारतीयों के लिए एक सलाह जारी की, जो स्लोवाकिया के रास्ते खाली होने की इच्छा रखते हैं।

बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर मुंबई रवाना हुई पहली फ्लाइट

एयर इंडिया की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई है. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. इसमें 470 छात्रों को भारत वापस लाया जा रहा है. इस फ्लाइट के रात 9 बजे तक मुंबई पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी (Delhi to Hungary) के लिए निकल चुकी है. वहीं, एयर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है.

Related Articles

Back to top button