सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में पहली गिरफ्तारी: मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर दिल्ली से पकड़े गए, गुवाहाटी लाई गई पुलिस

गुवाहाटी। असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चीफ ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत और जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महंत को सिंगापुर से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया, जबकि शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया। दोनों को गुवाहाटी लाया गया है, जहां उनसे SIT पूछताछ करेगी।

दरअसल, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई थी। इस मामले की जांच के लिए असम सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता की अगुवाई में 10 सदस्यीय SIT गठित की थी। SIT ने महंत, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के कई सदस्यों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा था।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस मामले में दोषी किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया था कि महंत और शर्मा के खिलाफ इंटरपोल के जरिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और उन्हें 6 अक्टूबर तक CID के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं। आशंका जताई जा रही है कि फेस्टिवल ऑर्गनाइजेशन और मैनेजमेंट स्तर पर गंभीर लापरवाही हुई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। SIT अब दोनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि जुबीन की सुरक्षा में कहां चूक हुई और घटना की असली परिस्थितियां क्या थीं। जुबीन गर्ग की मौत से पूरे असम समेत नॉर्थ-ईस्ट में गहरा शोक है। उनके प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version