ChhattisgarhStateNewsदेश - विदेश

जिम मालिक पर फायरिंग: बाइक सवार बदमाशों ने 4 गोलियां मारी

मोहाली। पंजाब के मोहाली फेज-2 में गुरुवार सुबह करीब 4:50 बजे जिम मालिक विक्की पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की। इसमें विक्की की टांगों में चार गोलियां लगीं। फायरिंग के बाद जिम ट्रेनर ने विक्की को तुरंत बाइक पर लेकर इंडस अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

परिवार ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। जानकारी के अनुसार, जेल में बंद दो युवकों—विकास और सूरज भोलू—ने पहले धमकी दी थी कि वे विक्की को मार देंगे। जेल से ही उन्होंने इस हमले की योजना बनाई थी। विक्की के भाई बंटी ने कहा कि हमलावरों ने फोन पर धमकियां दी थीं और उनका परिवार इनसे कोई लेना-देना नहीं रखता।

घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक पर हमलावर भागते हुए दिख रहे हैं। बताया गया कि हमलावरों ने चंडीगढ़ के कजहेड़ी स्थित एक होटल में भी फायरिंग की, जो विक्की के दोस्त का है। जिम के बाहर अपनी बलेनो कार में लेटे हुए विक्की पर हमला किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी संदीप सिंह ने बताया कि सुबह 4:50 से 5 बजे के बीच फायरिंग की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि विक्की सड़क पर लेटा हुआ था और उसकी टांगों से खून बह रहा था। जिम ट्रेनर ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

मोहाली पुलिस के साथ चंडीगढ़ पुलिस भी जांच में जुटी है। थाना फेज-1 की पुलिस ने मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है और घटनास्थल व आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की योजना बना रही है।

यह घटना पुरानी रंजिश और जेल से दी गई धमकियों का परिणाम बताई जा रही है। विक्की के परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button