पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी, आरपीएफ के एक एएसआई समेत तीन यात्रियों की मौत 

पालघर

पैसेंजर ट्रेन में गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस घटना में में चार लोगों की मौत हो गई है। ट्रेन महाराष्ट्र के पालघर में जयपुर मुंबई पैसेंजर में यह घटना घटित हुई। यह ट्रेन मुंबई की ओर जा रही थी। गुजरात से मुंबई के रास्ते वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच यह घटना हुई है। 

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के ही एक कांस्टेबल चेतन ने फायरिंग की है। इस घटना में तीन यात्रियों समेत आरपीएफ के एक एएसआई टीकाराम की मौत हो गई। जीआरपी ने आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है।

रेलवे की ओर से भी इस घटना पर बयान सामने आया है। पश्चिम रेलवे के मुताबिक पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कांस्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को मौत हो गई। आरोपी दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया। आरोपी कांस्टेबल को हथियार समेत हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version