गोलीबारी से दहली राजधानी, मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी को गोलियों से भूना, दो हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

राजधानी के शाहदरा में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक शख्स पर 7 से 8 राउंड फायरिंग हुई..इस गोलाबारी में व्यापारी को कम से कम चार गोलियां लगी है. बाइक पर आए दो हमलवारों ने वारदात को अंजाम दिया…पीड़ित बर्तन व्यापारी है और इस हमले में उनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शाहदरा डीसीपी प्रशांत गौत ने बताया कि थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गए थे. डीसीपी ने बताया कि वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. एक बाइक पर आए दो शख्स ने उन्हें गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच चल रही है.
दो हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
क्राइम सीन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स मॉर्निंग वॉक से आ रहा था, जिसे कहा जा रहा है कि चार गोलियां लगीं. क्राइम सीन पर काफी खून के धब्बे मिले हैं. स्कूटी भी सड़क पर गिरी है. घटना की जानकारी पुलिस को 8.36 पर मिली और फिर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डीसीपी ने बताया कि किसी आपसी रंजिश और लड़ाई के बारे में परिवार ने इनकार किया है, और पुलिस को फिलहाल हमले को कारणों की जानकारी नहीं है. इसका पता लगाया जा रहा है.