Fire: रेलवे में मचा हड़कंप, दिल्ली-लखनऊ शताब्दी में लगी आग,धूं-धूं कर जल रही ट्रेन

गाजियाबाद: (Fire) गाजियाबाद (Ghaziabad) में उस समय हड़कम्प मच गया जब लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (Lucknow Shatabdi Express) में आग लग गयी। पता चला कि ट्रेन की लगेज बोगी धूं धूं कर जलने लगी। आनन फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोका गया और रेलवे समेत दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने की मशक्कत जारी है। पता चला है कि ट्रेन की जेनरेटर कार में आग लग गई।

आग(Fire)  लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार को ट्रेन से अलग कर दिया। हालांकि उसमें से अब भी तेज़ धुआं निकल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद लापरवाही सामने आई है, सूचना के एक घंटे बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा है। तब तक रेलवे कर्मचारी छोटे सिलेंडरों से आग(Fire)  बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हु्ये.

Exit mobile version