Fire: आग में 1 घंटे तक जलता रहा रहा युवक, गोदाम में लगी भीषण आग के बीच घिरा था युवक, आखिर में तोड़ा दम

दुर्ग। (Fire) आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, मृतक युवक अक्षय यादव एक घंटे तक आग की लपटों से घिरा रहा. आखिरकार उसने दम तोड़ दिया. मामला पुलगांव थाना इलाके के नगपुरा गांव का है।
(Fire) जानकारी के मुताबिक नगपुरा गांव में स्थित एक किराना और हार्डवेयर के गोदाम में आग लग गई. (Fire) आग की लपटे इतनी भयानक थी कि देखते-देखते पूरे गोदाम को वह अपनी चपेट में ले लिया.
Chhattisgarh प्रदेश सचिव संघ ने महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से की मुलाकात, रखी ये मांग
हादसे के वक्त घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ थी. आनन-फानन में सब अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगे. तभी एक युवक आग की लपटों के बीच घिर गया. आग इतनी भयानक थी कि उसमें से बचकर निकलना मुश्किल हो गया. उधर सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. हादसे में हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है. पुलगांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.