Accident: इलाज के लिए कार से जा रहे थे अस्पताल, धान से भरी ट्रक बेकाबू होकर पलटी, 3 ने मौके पर तोड़ा दम

महासमुंद। (Accident) जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के गाढ़ा घाट पुल के पास से गुजर रही कार पर धान से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि 2 को इलाज के जिला चिकित्सालय (District hospital) ले जाया गया. जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया हैं.
खमतराई गांव के रहने वाले (36) वर्षीय ज्ञान सिंह केवट को दोपहर में किसी जहरीले कीड़े (poisonous insects) ने काट लिया था. परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे. . गाढ़ा पुल के पास सड़क हादसा हो गया. ज्ञान सिंह समेत टिकेश्वर केवट और देव सिंह केवट की घटनास्थल पर मौत हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से घायलों का कार से बाहर निकाला गया. शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है. जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.