Maharashtra के नांदेड़ में भड़की त्रिपुरा हिंसा की आग, विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसक, जबरदस्ती बंद कराई गई दुकान, पुलिस पर पथराव, लोगों का हुजूम सड़कों पर

नांदेड़। (Maharashtra) त्रिपुरा में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग अब महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र के नादेड़ में विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया. जबरदस्ती लोगों से दुकानें बंद कराई गई. और पुलिस पर पथराव किया गया. जिसके बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है.
महाराष्ट्र के नादेड़ समेत कई जिलों में हिंसा की आग फैल गई. लोगों को शांत किया गया है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. लोगों का हुजूम सड़कों पर मौजूद है और उन्हें नियंत्रण में रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.
त्रिपुरा घटना के विरोध में किया जा रहा था प्रदर्शन
(Maharashtra) यह प्रदर्शन त्रिपुरा घटना के विरोध में हो रहा था. मुस्लिम संगठनों ने सड़कों पर आकर नादेड़ में प्रदर्शनकिया और जमकर नारेबाजी हुई. (Maharashtra) लेकिन कुछ ही देर में ये प्रदर्शन हिंसक हो गया और दुकानों को भी जबरदस्ती बंद करवाया गया. भारी संख्या में सड़कों पर पत्थर भी फेंके गए और पुलिस संग भी हाथापाई हुई. अभी के लिए मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की जांच की जा रही है.
त्रिपुरा में बड़े स्तर पर सांप्रयादिक हिंसा देखने को मिली
हाल ही में त्रिपुरा में बड़े स्तर पर सांप्रयादिक हिंसा देखने को मिली. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले के बाद से ही त्रिपुरा में माहौल गरमा गया था. मुस्लिम संगठनों का आरोप था कि वहां पर उन्हें धमकी दी जा रही है और हमले हो रहे हैं. (Maharashtra) रिपोर्ट तो ऐसी भी आई थीं कि मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया और तोड़फोड़ हुई. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में इस खबर को नकार दिया. लेकिन उस तनावपूर्ण माहौल और कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से पूरे देश में त्रिपुरा हिंसा का विरोध हुआ.
प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा
अब महाराष्ट्र में उसी हिंसा की वजह से माहौल गरमा गया है. नांदेड़ में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा है. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है और हिंसा भी बड़े पैमाने पर हुई है. खबर है कि मालेगांव में भी हिंसा देखने को मिली है. वहां भी दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है और पुलिस संग मुठभेड़ हुई है. मालेगांव के अलावा अमरावती में भी जमकर बवाल काटा गया. वहां भी दुकानें बंद करवाई गईं और पुलिस संग भी लड़ाई हुई. घटना के बाद बीजेपी नेता तुषार भारतीय ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है.